रणबीर कपूर को लड़कियों से ज्यादा फुटबाल में है दिलचस्पी
लड़कियां भले ही रणबीर कपूर के हॉट लुक्स को देखकर आहें भरती हों मगर रणबीर अपने लुक्स की बिल्कुल परवाह नहीं करते जब वह फुटबाल खेल रहे होते हैं। रणबीर ने कहा कि जब वह फुटबाल खेल रहे होते हैं तो उन्हें किसी चीज़ का होश नहीं होता। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह खेलते समय कैसे दिख रहे हैं|उनके कपड़े कैसे हैं,उन्हें तो बस फुटबाल खेलने से मतलब होता है।
फुटबाल से उन्हें बहुत लगाव है और जब वह खेलते हैं तो इसमें डूब जाते हैं। हाल ही में शरू हुए फीफा वर्ल्ड कप के बारे में पूछने पर रणबीर ने बताया कि वह अर्जेंटीना को सपोर्ट कर रहे हैं। इसके अलावा इटली उनकी दूसरी सबसे फेवरेट टीम है। रणबीर ने कहा कि पहले उनके फेवरेट रोनाल्डो हुआ करते थे मगर जब से उन्होंने बार्सिलोना की टीम छोड़ी है|तब से वह उनके फेवरेट नहीं रहे|अब मेस्सी उनके सबसे ज्यादा फेवरेट फुटबॉलर हैं।
रणबीर को फुटबाल से इतना ज्यादा लगाव है कि रात को सपने में भी अपने आपको फुटबाल जर्सी पहने खेलते हुए देखते हैं। रणबीर को बचपन से ही फुटबाल से लगाव है|उन्होंने स्कूल में भी खूब फुटबाल खेला है और अपनी फिल्मों के सेट पर भी रणबीर अक्सर अपने क्रू के साथ फुटबाल खेलते देखे जाते हैं। रणबीर कहते हैं मुझे दो ही चीज़ें सबसे ज्यादा ख़ुशी देती हैं,फिल्म के सेट पर होना और दूसरा फुटबाल
No comments:
Post a Comment