’तेरे बिन लादेन’ 16 जुलाई को भारत के साथ पाकिस्तान में भी प्रदर्शित हो रही है, लेकिन वहाँ पर इसका नाम होगा ‘तेरे बिन’। पाकिस्तान में लादेन शब्द फिल्म के नाम से हटा दिया गया है।
ऐसा इसलिए किया गया है कि लादेन के नाम का पोस्टर देख आतंकवादी सिनेमाघरों में गड़बड़ी कर सकते हैं। इसलिए इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने बिना लादेन के ही फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज कर रहे हैं।
http://newscast.co.in/hindi-news-bin-ladan-14
ब्लॉग्स की दुनिया में मैं आपका खैरकदम करता हूं, जो पहले आ गए उनको भी सलाम और जो मेरी तरह देर कर गए उनका भी देर से लेकिन दुरूस्त स्वागत। मैंने बनाया है रफटफ स्टॉक, जहां कुछ काम का है कुछ नाम का पर सब मुफत का और सब लुत्फ का, यहां आपको तकनीक की तमाशा भी मिलेगा और अदब की गहराई भी। आइए, देखिए और यह छोटी सी कोशिश अच्छी लगे तो आते भी रहिएगा
ReplyDeleteरफटफ स्टॉक
welcome..
ReplyDeleteइस नए चिट्ठे के साथ ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!
ReplyDelete