Friday, July 16, 2010

टाटा की नैनो कार की कीमत चार फीसदी तक बढ़ेगी

टाटा की नैनो कार की कीमत चार फीसदी तक बढ़ेगी

Posted on 17 Jul 2010 at 3:57am

नई दिल्ली .‘नैनो’ कार की बुकिंग करने वाले पहले एक लाख लोगों में आप अगर शामिल नहीं हैं और फिर भी इसे खरीदने के लिए बेताब हैं, तो इसकी ज्यादा कीमत चुकाने के लिए तैयार हो जाएं। टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि वह पहले एक लाख ग्राहकों को ‘नैनो’ की डिलीवरी पूरी हो जाने के बाद अपनी इस लखटकिया कार की कीमत चार फीसदी तक बढ़ा देगी।

कंपनी ने कहा है कि उसने पहले एक लाख ग्राहकों को छोड़कर ‘नैनो’ बुक कराने वाले ग्राहकों को जानकारी देना शुरू कर दिया है कि उन्हें बुक की गई कारों की डिलीवरी तो कर दी जाएगी, लेकिन इसके लिए उन्हें ज्यादा कीमत अदा करनी पड़ेगी।

टाटा मोटर्स का यह भी कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी होने के बावजूद वह नैनो के विभिन्न मॉडलों की कीमतों में केवल तीन से चार फीसदी की बढ़ोतरी कर रही है। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने यह नहीं बताया है कि बढ़ी हुई कीमतें कब से प्रभावी होंगी।

No comments:

Post a Comment