Tuesday, July 13, 2010

करीना को अकेले ही करना होगा फिल्‍म मिलेंगे मिलेंगे प्रमोशन

हाल ही में रिलीज हुईमिलेंगे मिलेंगेका करीना कपूर (Hottest Babe Karina Kapoor) ने भले ही प्रचार नहीं किया हो, लेकिनवी आर फैमिलीकी पब्लिसिटी में वे जोर-शोर से हिस्सा लेंगी।

फिल्म ‘स्टेपमॉम’ का हिंदी‍ रिमेक ‘वी आर फैमिली’ नाम से बनाया गया है और इसमें अर्जुन रामपाल, काजोल (Beautful & Gorgeous Kajol और करीना कपूर की प्रमुख भूमिकाएँ हैं। यह फिल्म‍ सितंबर में प्रदर्शित होगी।

चूँकि काजोल और करीना कपूर इस फिल्म की प्रमुख स्टार्स हैं, इसलिए पब्लिसिटी की रणनीति इन दोनों कलाकारों को ध्यान में रखकर ही बनाई गई। लेकिन काजोल प्रेगनेंट हैं और वे शहर दर शहर घूमकर फिल्म का प्रचार नहीं कर सकती हैं, इसलिए सारा भार अब करीना कपूर पर आ गया है। वे इस फिल्म का प्रचार अकेले ही करेंगी।

करीना की बहन करिश्मा का मानना है कि अभिनय के लिहाज से यह करीना की बेहतरीन फिल्म है और उन्होंने काजोल जैसी एक्ट्रेस से जमकर टक्कर ली है। लिहाजा यह फिल्म करीना के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो गई हैं और वे ‘वी आर फैमिली’ का जमकर प्रमोशन करने वाली हैं।

http://newscast.co.in/hindi-news-kareena-july-14

No comments:

Post a Comment