Friday, July 16, 2010

टेनिस स्‍टार महेश भूपति एवं पत्‍नी श्वेता जयशंकर का तलाक


टेनिस स्‍टार महेश भूपति एवं पत्‍नी श्वेता जयशंकर का तलाक


मुंबई. टेनिस कोर्ट पर गलतियों से बचने वाले स्टार महेश भूपति वैवाहिक जीवन में ऐसा नहीं कर पाए और उनका पत्नी श्वेता जयशंकर से तलाक हो गया। बांद्रा की कोर्ट ने गुरुवार को दोनों के तलाक को मंजूरी दी। भूपति व श्वेता का वैवाहिक जीवन केवल छह साल ही चल सका।

श्वेता के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि दोनों ने कोर्ट को बताया कि वे तलाक के लिए तैयार हैं। इस वजह से कोर्ट ने तलाक को मंजूरी दे दी। सूत्रों ने यह भी बताया कि श्वेता को पांच से दस करोड़ रुपए के बीच कोई रकम मिली है।

बेंगलूर के पॉश इलाके लैंगफोर्ड का एक फ्लैट भी श्वेता को ही मिला है। अपने समय की मशहूर मॉडल रहीं श्वेता का कहना था कि वे भूपति के कई महिलाओं के साथ अफेयर की खबरों से तंग आ चुकी थीं, इसलिए उन्होंने अलग होने का फैसला किया।

..इधर लारा दत्ता से चल रहा है ‘लव गेम’

टेनिस स्टार महेश भूपति का बॉलीवुड स्टार लारा दत्ता से पिछले काफी समय से अफेयर चल रहा है। उन्हें कई समारोहों में साथ देखा गया है, जिससे उनके अफेयर की खबरों को मजबूती भी मिली।

सूत्रों ने बताया कि भूपति व लारा की बढ़ती नजदीकियों से श्वेता काफी खफा थीं। इसी कारण वे तलाक के लिए राजी हुईं। कुछ समय पहले तक वे तलाक से इनकार कर रही थीं, लेकिन अचानक उन्होंने इसका फैसला कर लिया।

No comments:

Post a Comment