Thursday, July 15, 2010

सलमान खान व कैटरीना कैफ की शादी नहीं हो सकती


बॉलीवुड की टॉप ऐक्ट्रेस में शुमार कैटरीना कैफ 16 जुलाई को 26 साल की हो जाएंगी। कैटरीना को बॉलीवुड में आए छह साल हो चुके हैं और तब से लगातार उनसे सलमान खान के साथ रिश्तों पर सवाल पूछे जाते रहे हैं|कैटरीना ने सलमान के रिश्तों पर तो कभी खुलकर कुछ नहीं कहा मगर उन्हें नकारा भी नहीं।
हालांकि हाल ही इनके ब्रेकअप की ख़बरें भी आ चुकी हैं मगर सच्चाई क्या है यह कोई नहीं जानता। प्रसिद्ध अंक ज्योतिष भाविक संघवी ने कैटरीना और सलमान के रिश्तों पर अपनी अंक ज्योतिषी के जरिए भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि कैटरीना की सलमान से शादी नहीं होगी और इनकी शादी हो भी जाए तो असफल हो जाएगी।
अंक ज्योतिष के अनुसार सलमान और कैटरीना स्वाभाव में एक दूसरे से बहुत ही अलग हैं|दोनों के विचार भी एक दूसरे से मेल नहीं खाते इसलिए इन दोनों को एक दूसरे से शादी नहीं करनी चाहिए|यह दोनों अच्छे दोस्त तो रह सकते हैं मगर इनकी शादी पूरी तरह से असफल ही होगी। अब इस भविष्यवाणी पर सलमान की राय होगी ये जानना
काफी दिलचस्प होगा।

No comments:

Post a Comment