अडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम अब शायद कभी भी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के हाथ नहीं आए
मुंबई . भगोड़ा अडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम अब शायद कभी भी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के हाथ नहीं आएगा। सूत्रों के अनुसार, दाऊद पाकिस्तान में मोहम्मद इकबाल के नाम से रहता है और उसके पास मेक्सिको का पासपोर्ट है। अगर कभी उसके प्रत्यर्पण का मामला उठा तो उसे भारत को नहीं मेक्सिको को सौंपा जाएगा। 1993 में मुंबई में हुए श्रंखलाबद्ध बम विस्फोटों के आरोपी दाऊद को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया जा चुका है।
एक अधिकारी ने बताया कि भारत के पास दाऊद के डीएनए का नमूना या रेटिना की इमेजेस जैसे आधुनिक पहचान चिह्न् नहीं हैं। ऐसे में उसे पुलिस के इस दावे के आधार पर पकड़ना मुश्किल होगा कि मोहम्मद इकबाल ही दाऊद है। एक वरिष्ठ पुलिस अफसर ने कहा, ‘घर के पते के अलावा यह साबित करने के लिए हमारे पास ज्यादा कोई और सबूत नहीं हैं कि मोहम्मद इकबाल ही दाऊद है।’
अफसर ने बताया कि दाऊद बचने के लिए लगातार अपना हुलिया बदल रहा है। अगर पुलिस उसकी असलियत साबित करने में सफल रही तब भी उसे भारत लाना आसान नहीं होगा। उसे मेक्सिको के हवाले किया जाएगा। सीबीआई प्रमुख अश्विनी कुमार से जब पूछा गया कि क्या दाऊद को कभी भारत लाया जा सकेगा तो उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान पर निर्भर करता है।