Friday, July 16, 2010

अडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम अब शायद कभी भी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के हाथ नहीं आए

अडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम अब शायद कभी भी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के हाथ नहीं आए



Posted on 17 Jul 2010 at 3:54am

मुंबई . भगोड़ा अडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम अब शायद कभी भी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के हाथ नहीं आएगा। सूत्रों के अनुसार, दाऊद पाकिस्तान में मोहम्मद इकबाल के नाम से रहता है और उसके पास मेक्सिको का पासपोर्ट है। अगर कभी उसके प्रत्यर्पण का मामला उठा तो उसे भारत को नहीं मेक्सिको को सौंपा जाएगा। 1993 में मुंबई में हुए श्रंखलाबद्ध बम विस्फोटों के आरोपी दाऊद को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया जा चुका है।

एक अधिकारी ने बताया कि भारत के पास दाऊद के डीएनए का नमूना या रेटिना की इमेजेस जैसे आधुनिक पहचान चिह्न् नहीं हैं। ऐसे में उसे पुलिस के इस दावे के आधार पर पकड़ना मुश्किल होगा कि मोहम्मद इकबाल ही दाऊद है। एक वरिष्ठ पुलिस अफसर ने कहा, ‘घर के पते के अलावा यह साबित करने के लिए हमारे पास ज्यादा कोई और सबूत नहीं हैं कि मोहम्मद इकबाल ही दाऊद है।’

अफसर ने बताया कि दाऊद बचने के लिए लगातार अपना हुलिया बदल रहा है। अगर पुलिस उसकी असलियत साबित करने में सफल रही तब भी उसे भारत लाना आसान नहीं होगा। उसे मेक्सिको के हवाले किया जाएगा। सीबीआई प्रमुख अश्विनी कुमार से जब पूछा गया कि क्या दाऊद को कभी भारत लाया जा सकेगा तो उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान पर निर्भर करता है।

टाटा की नैनो कार की कीमत चार फीसदी तक बढ़ेगी

टाटा की नैनो कार की कीमत चार फीसदी तक बढ़ेगी

Posted on 17 Jul 2010 at 3:57am

नई दिल्ली .‘नैनो’ कार की बुकिंग करने वाले पहले एक लाख लोगों में आप अगर शामिल नहीं हैं और फिर भी इसे खरीदने के लिए बेताब हैं, तो इसकी ज्यादा कीमत चुकाने के लिए तैयार हो जाएं। टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि वह पहले एक लाख ग्राहकों को ‘नैनो’ की डिलीवरी पूरी हो जाने के बाद अपनी इस लखटकिया कार की कीमत चार फीसदी तक बढ़ा देगी।

कंपनी ने कहा है कि उसने पहले एक लाख ग्राहकों को छोड़कर ‘नैनो’ बुक कराने वाले ग्राहकों को जानकारी देना शुरू कर दिया है कि उन्हें बुक की गई कारों की डिलीवरी तो कर दी जाएगी, लेकिन इसके लिए उन्हें ज्यादा कीमत अदा करनी पड़ेगी।

टाटा मोटर्स का यह भी कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी होने के बावजूद वह नैनो के विभिन्न मॉडलों की कीमतों में केवल तीन से चार फीसदी की बढ़ोतरी कर रही है। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने यह नहीं बताया है कि बढ़ी हुई कीमतें कब से प्रभावी होंगी।

टेनिस स्‍टार महेश भूपति एवं पत्‍नी श्वेता जयशंकर का तलाक


टेनिस स्‍टार महेश भूपति एवं पत्‍नी श्वेता जयशंकर का तलाक


मुंबई. टेनिस कोर्ट पर गलतियों से बचने वाले स्टार महेश भूपति वैवाहिक जीवन में ऐसा नहीं कर पाए और उनका पत्नी श्वेता जयशंकर से तलाक हो गया। बांद्रा की कोर्ट ने गुरुवार को दोनों के तलाक को मंजूरी दी। भूपति व श्वेता का वैवाहिक जीवन केवल छह साल ही चल सका।

श्वेता के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि दोनों ने कोर्ट को बताया कि वे तलाक के लिए तैयार हैं। इस वजह से कोर्ट ने तलाक को मंजूरी दे दी। सूत्रों ने यह भी बताया कि श्वेता को पांच से दस करोड़ रुपए के बीच कोई रकम मिली है।

बेंगलूर के पॉश इलाके लैंगफोर्ड का एक फ्लैट भी श्वेता को ही मिला है। अपने समय की मशहूर मॉडल रहीं श्वेता का कहना था कि वे भूपति के कई महिलाओं के साथ अफेयर की खबरों से तंग आ चुकी थीं, इसलिए उन्होंने अलग होने का फैसला किया।

..इधर लारा दत्ता से चल रहा है ‘लव गेम’

टेनिस स्टार महेश भूपति का बॉलीवुड स्टार लारा दत्ता से पिछले काफी समय से अफेयर चल रहा है। उन्हें कई समारोहों में साथ देखा गया है, जिससे उनके अफेयर की खबरों को मजबूती भी मिली।

सूत्रों ने बताया कि भूपति व लारा की बढ़ती नजदीकियों से श्वेता काफी खफा थीं। इसी कारण वे तलाक के लिए राजी हुईं। कुछ समय पहले तक वे तलाक से इनकार कर रही थीं, लेकिन अचानक उन्होंने इसका फैसला कर लिया।

Thursday, July 15, 2010

नक्‍सवोमिका – होमियो गीतावली – होम्‍योपैथिक

प्रकृति हो वातज तथा वह बुद्धि का भी तेज हो।
तेज गन्‍ध सही न जाये हो रहा निस्‍तेज हो।।

चाहे चढ़ा ज्‍वर हो अधिक अन्‍दर बताता शीत हो।
खुलने न देता देह क्‍योंकि शीत से भयभीत हो।।

ईर्षालु क्रोधी और जिदी बन सभी को कोसता।
आत्‍म-घात करे वही दिन रात है वह सोचता।।

मल-त्‍याग के ही फिक्र में प्रतिक्षण बना बेचैन हो।
पाचन विकार बना रहे तब ”नक्‍स” से ही चैन हो।।

नक्‍सवोमिका – होमियो गीतावली – होम्‍योपैथिक

रणबीर कपूर को लड़कियों से ज्यादा फुटबाल में है दिलचस्पी

रणबीर कपूर को लड़कियों से ज्यादा फुटबाल में है दिलचस्पी


लड़कियां भले ही रणबीर कपूर के हॉट लुक्स को देखकर आहें भरती हों मगर रणबीर अपने लुक्स की बिल्कुल परवाह नहीं करते जब वह फुटबाल खेल रहे होते हैं। रणबीर ने कहा कि जब वह फुटबाल खेल रहे होते हैं तो उन्हें किसी चीज़ का होश नहीं होता। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह खेलते समय कैसे दिख रहे हैं|उनके कपड़े कैसे हैं,उन्हें तो बस फुटबाल खेलने से मतलब होता है।

फुटबाल से उन्हें बहुत लगाव है और जब वह खेलते हैं तो इसमें डूब जाते हैं। हाल ही में शरू हुए फीफा वर्ल्ड कप के बारे में पूछने पर रणबीर ने बताया कि वह अर्जेंटीना को सपोर्ट कर रहे हैं। इसके अलावा इटली उनकी दूसरी सबसे फेवरेट टीम है। रणबीर ने कहा कि पहले उनके फेवरेट रोनाल्डो हुआ करते थे मगर जब से उन्होंने बार्सिलोना की टीम छोड़ी है|तब से वह उनके फेवरेट नहीं रहे|अब मेस्सी उनके सबसे ज्यादा फेवरेट फुटबॉलर हैं।

रणबीर को फुटबाल से इतना ज्यादा लगाव है कि रात को सपने में भी अपने आपको फुटबाल जर्सी पहने खेलते हुए देखते हैं। रणबीर को बचपन से ही फुटबाल से लगाव है|उन्होंने स्कूल में भी खूब फुटबाल खेला है और अपनी फिल्मों के सेट पर भी रणबीर अक्सर अपने क्रू के साथ फुटबाल खेलते देखे जाते हैं। रणबीर कहते हैं मुझे दो ही चीज़ें सबसे ज्यादा ख़ुशी देती हैं,फिल्म के सेट पर होना और दूसरा फुटबाल

सलमान खान व कैटरीना कैफ की शादी नहीं हो सकती


बॉलीवुड की टॉप ऐक्ट्रेस में शुमार कैटरीना कैफ 16 जुलाई को 26 साल की हो जाएंगी। कैटरीना को बॉलीवुड में आए छह साल हो चुके हैं और तब से लगातार उनसे सलमान खान के साथ रिश्तों पर सवाल पूछे जाते रहे हैं|कैटरीना ने सलमान के रिश्तों पर तो कभी खुलकर कुछ नहीं कहा मगर उन्हें नकारा भी नहीं।
हालांकि हाल ही इनके ब्रेकअप की ख़बरें भी आ चुकी हैं मगर सच्चाई क्या है यह कोई नहीं जानता। प्रसिद्ध अंक ज्योतिष भाविक संघवी ने कैटरीना और सलमान के रिश्तों पर अपनी अंक ज्योतिषी के जरिए भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि कैटरीना की सलमान से शादी नहीं होगी और इनकी शादी हो भी जाए तो असफल हो जाएगी।
अंक ज्योतिष के अनुसार सलमान और कैटरीना स्वाभाव में एक दूसरे से बहुत ही अलग हैं|दोनों के विचार भी एक दूसरे से मेल नहीं खाते इसलिए इन दोनों को एक दूसरे से शादी नहीं करनी चाहिए|यह दोनों अच्छे दोस्त तो रह सकते हैं मगर इनकी शादी पूरी तरह से असफल ही होगी। अब इस भविष्यवाणी पर सलमान की राय होगी ये जानना
काफी दिलचस्प होगा।

Wednesday, July 14, 2010

बेलाडोना – होमियो गीतावली – होमियोपैथिक

बेलाडोना – होमियो गीतावली – होमियोपैथिक

अकड़न तथा भटकन रहे स्‍पंदन कहीं होता रहे।
या अचानक दर्द होकर फिर चला जाता रहे।।

तन ढांकन पर ही अगर आराम होता हो कहीं।
ढँक जाय कोई अंग तो होता पसीना हो वहीं।।

ज्‍वर भोग से या धूप से उत्‍प्‍त रोगी हो जहॉं।
दर्द, सूजन, लालिमा, प्रत्‍यक्ष दिखलाये वहॉं।।

ताप अरू उद्विग्‍न्‍ता के साथ यदि उन्‍माद हो।
”बेलाडोना” को दिये तत्‍काल ही आन्‍नद हो।।